राज चौहान (हरदोई)-
पाली:-थाना पुलिस ने शनिवार की रात अवैध बालू खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली को चालक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राली को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।
पाली इलाके में सत्तादल के संरक्षण में सफ़ेद सोने की लूट मची हुई है। खनन माफिया बालू का अवैध खनन कर सरकार को चूना लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सत्तादल के एक स्थानीय पदाधिकारी के संरक्षण में अवैध बालू खनन का कार्य चल रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। शनिवार को सिपाही नरेंद्र और शादाब ने सूचना पर महामदापुर के पास अवैध बालू खनन में संलिप्त एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। सूत्र बताते है कि यह ट्राली एक दिन में कई कई बार अवैध बालू खनन कर रही थी। भाग रहे चालक को भी पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी के मुताबिक चालक सचिन सैनी पुत्र रामराज सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया हैं। एसओ ने बताया कि खनन माफियाओं पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।