भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता में की पत्रकारों से अभद्रता

राज चौहान (हरदोई)


हरदोई 06 अगस्त- कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने रविवार को जनपद पंहुचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की सम्मलेन के उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता में एक भाजपा विधायक स्थानीय पत्रकारों से उलझ गए और प्रेसवार्ता के दौरान ही पत्रकारों से अभद्रता पर उतारू हो गए । जिससे गुस्साए पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया । बताते चलें कि विधानसभा मल्लावां से भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू ने जनपद पंहुचे डिप्टी सीएम की प्रेसवार्ता के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाकर विधायक पद की गरिमा को भी धूल धूसरित कर दिया । पत्रकारों के साथ विधायक का गरिमा के अनुकूल व्यावहार बर्दाश्त के बाहर था । जब कलेक्ट्रेट में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा प्रेस वार्ता कर रहे थे कि उसी दौरान पत्रकारों ने मल्लावां विधायक द्वारा किए गए व्यवहार का मुद्दा  उठाते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से विधायकों के चालोचलन का प्रश्न कर दिया । जिससे आग बबूला होकर विधायक आशीष सिंह अपनी सीट से खड़े हो गए और पत्रकारों पर चिल्लाने लगे । पत्रकारों के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते देख उप मुख्यमंत्री ने मामले को मैनेज करने के लिए खुद कमर कसते हुए भाजपा विधायक आशीष सिंह को शांत कराते हुए कहा कि आप बैठ जाएं क्योंकि यहाँ पत्रकारों की बात मुझसे हो रही है । आप अपनी सीट पर चुपचाप बैठकर मर्यादा का पालन करें । लेकिन विधायक ने उपमुख्यमंत्री की सलाह को भी दरकिनार कर दिया । भाजपा विधायक के  किये गए अमर्यादित व्यवहार से खिन्न होकर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर शर्मा ने तो खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी । आशीष सिंह को पत्रकारों के कोप का भी शिकार बनना पड़ा । गुस्साए पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया । भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू ने भरी सभा में जिस प्रकार उप मुख्यमंत्री के समक्ष विधायक पद की गरिमा की धज्जियां उड़ाई हैं, उस पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व क्या करवाई करता है यह देखने का विषय होगा । क्योकि सर्वविदित है कि चाल चरित्र और चेहरे वाली भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुशासन के लिए जानी जाती है ।