नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कछौना, हरदोई। स्वतंत्रता दिवस आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मनाया गया। सहकारी संस्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, परिषदीय विद्यालयों सहित समस्त विद्यालयों में आन बान शान से ध्वज फहराकर व प्रभात फेरी निकालकर धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस को जन जागरण के रूप में सभी ने बढ़-चढ़कर मनाया। पूरा माहौल उत्सव के रूप में हो गया।

कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने कहा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए तथा 76वें वर्ष में हम प्रवेश कर गए हैं। हम सभी को देश व राष्ट्र की सेवा करने की जिम्मेदारी ज्यादा मिली है। हम सब अपने व्यवहार आचरण से समाज में पुलिस के रूप में विश्वास बढ़ा सकें, सभी पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने बताया पुलिस एक अनुशासित बल है। जिसके कंधों पर समाज में कानून व्यवस्था का पालन कराने की जिम्मेदारी है।

विकासखंड कछौना में ब्लाक प्रमुख रामश्री ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। वही ग्राम सभाओं के ग्राम सचिवालयों में ग्राम प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम सभाओं के अमृत सरोवरों पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुहिम के रूप में जल संचयन को लेकर ग्राम सभाओं में अभियान के रूप में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। जिससे भूजल स्तर सही बना रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉ० आशीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष मीनू वर्मा ने किया। इस दौरान लिपिक जय बहादुर सिंह व नगर प्रमुख प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी सहित समस्त सभासद गण मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर व स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। बालामऊ जंक्शन स्टेशन के अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जीआरपी चौकी में चौकी इंचार्ज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस बल के इंचार्ज द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

विद्युत उपकेंद्र कछौना में उपखंड अधिकारी दिवाकर यादव ने ध्वजारोहण किया। अवर अभियंता राजेश गौतम व स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। बाल परियोजना कार्यालय में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वन रेंज कार्यालय में वन क्षेत्राधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कछौना में मौजूद सभी बैंकों में शाखा प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एआरपी दीपक जायसवाल व राजेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी सहायक सत्य प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कछौना में वार्डन कृति द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े मिलते हैं। एचसीएल फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यालय पर एचसीएल के हेड योगेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। एचसीएल फाउंडेशन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सर्वांगीण विकास किया है। श्रीमती सदा कुंवर सिंह इंटर कॉलेज महमूदपुर में प्रधानाचार्य राजकुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज बर्राघूमन में प्रबन्धक राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।

स्व० गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकारी में विद्यालय के समाजसेवी कल्लू वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी रवाना की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जनता इंटर कॉलेज कछौना में साधारण सभा के अध्यक्ष मनीष सिंघल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा काजल राठौर को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। एचसीएल फाउंडेशन द्वारा नागपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा उपासना ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, उसे पुरस्कृत कर सम्मानित कर हौसला अफजाई की।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रीति को सम्मानित किया गया। सेठ भूरामल आदर्श इंटर कॉलेज में प्रबंधक मोती लाल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया। उन्होंने कहा आजादी दिलाने में वीर शहीदों उनकी वीरांगनाओं तथा परिवार जनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज कलौली मार्ग बालामऊ में प्रबंधक पीके सिंह ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।

पीबीआर इंटर कॉलेज में प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना में प्रबंधक संरक्षक डॉ० शिवराज सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली। श्री जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटियामऊ गढ़ी में प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने ध्वजारोहण किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता