ऑस्‍ट्रेलिया निर्यात नियंत्रण व्‍यवस्‍था समूह में भारत भी शामिल

ऑस्‍ट्रेलिया निर्यात नियंत्रण व्‍यवस्‍था समूह में भारत भी शामिल हो गया है । ये मंच सुनिश्चित करता है कि निर्यात से रसायनिक और जैविक हथियारों के विकास को बढ़ावा न मिले । भारत में ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त हरिंदर कौर सिद्धू ने ट्वीट कर, इस समूह में 43वें सदस्‍य के रूप में भारत का स्‍वागत किया है ।

भारत ने निर्यात नियंत्रण व्यवस्था ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में शामिल करने के लिए ग्रुप के देशों के प्रति आभार व्यक्त किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज नई दिल्ली में बताया कि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में भारत के प्रवेश से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा तथा परमाणु अप्रसार के उद्देश्यों को और प्रोत्साहन मिलेगा ।