मलेशिया के इपोह में 26वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3-0 से पराजित किया। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो और मनदीप सिंह ने एक गोल किया। अन्य मुकाबलों में ब्रिटेन ने जापान को पांच-तीन से और ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान मलेशिया को 6-1 से हराया।