गिलगिट-बाल्टिस्तान को भारत ने पाकिस्तान द्वारा पांचवा सूबा घोषित करने के फैसले को सिरे से नकार दिया है । भारत ने कहा है कि इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बीजू जनता दल के भर्तृहरि मेहताब द्वारा उठाए गए मुद्दे के जवाब में यह बात कही । उन्होंने कहा कि भारत ने उसी दिन इस कदम का विरोध किया था, जिस दिन इसकी घोषणा की गई थी । इस सरकार के कार्यकाल में यह आशंका करना भी कि हम किसी हिस्से को जाने देंगे यह अपने आप में बहुत गलत है । हम जो संसद द्वारा पारित प्रस्ताव है उनसे भी बंधे हुए हैं, स्वयं की संसद से भी बंधे हुए हैं । इसलिए पाकिस्तान का यह कहना कि गिलगित पाकिस्तान को अपना पांचवां प्रदेश बना लेंगे । यह हमें पूरी तरह अस्वीकार है और यह मैं संसद में खड़े होकर के कहना चाहती हूं ।