चीन की भड़काऊ बयानबाज़ी से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

चीन द्वारा डोकालम क्षेत्र के सीमा विवाद पर की जा रही भड़काऊ बयानबाज़ी से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है । भारत ने अपने आप को अपनी बात पर अटल रखने का फैसला किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज दिल्ली में यहां नियमित ब्रीफिंग में चीनी प्रवक्ता की उस बात को फर्जी कहा जिसमें कहा गया था कि हैम्बर्ग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य कोई वार्ता नहीं हुई । श्री बागले के अनुसार दोनों नेताओं ने ब्रिक्स बैठक के बादकई मुद्दों पर बात की थी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कुछ सवालों को टालते हुए कहा कि कई सारी चीजें हम नहीं कह सकते । श्री बागले ने यह बात डोकालम क्षेत्र को लेकर शी जिनपिंग और श्री नरेन्द्र मोदी के बीच बातचीत पर कही ।