नमन की उपलब्धियों को देखते हुए इस साल का याशिका न्यूज़ एमपी इंडिया फेमस स्टार अवार्ड अभिनेता नमन सोनी को दिया गया। यह अवार्ड इस संस्था का आठवां अवॉर्ड था। यह आयोजन इस वर्ष सागर मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ।
बॉलीवुड के साथ ही साथ हॉलीवुड में भी काम कर चुके अभिनेता नमन सोनी भोपाल शहर के रहने वाले हैं। श्री सोनी वेबसरीज शिक्षा मंडल, इंडियन-2 (हिंदी फिल्म) आदि में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह समाज सेवा में भी आगे रहते हैं। अभिनेता सोनू सूद के साथ मिलकर नमन ने कोविड काल में कई जिंदगियों को बचाया। साथ ही महामारी से पीड़ित परिवार के लिए भी काफी काम किया। इन्होंने एक योजना बनायी और अथक प्रयास से उस योजना के तहत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोगों को लाभ दिलवाया। नमन सनातन धर्म के लिए भी बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।