मोबाइल फोन बनाने में चीन के बाद भारत दूसरे स्‍थान पर

मोबाइल फोन बनाने में चीन के बाद भारत ने दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया है। भारतीय सेल्‍यूलर एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार देश में मोबाइल फोन सैट का उत्‍पादन बढ़कर एक करोड़ दस लाख हो गया है। भारत ने 2017 में मोबाइल सैट के निर्माण में वियतनाम को हटाकर दूसरा स्‍थान हासिल किया है। मोबाइल फोन सैट का उत्‍पादन बढ़ने के साथ ही वर्ष 2017-18 में इनका आयात घटकर आधा रह गया है।