मंगलवार को केंद्र सरकार ने कहा कि चीन से लगने वाली सीमा पर भारत 73 सड़कें बना रहा है । सीमा पर स्थितियों को देखते हुए इन सड़कों की काफी जरूरत है। लोकसभा में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने यह जानकारी दी। श्री रिजीजू के अनुसार भारत ने सीमा पर 73 सड़कें बनाने का फैसला किया है। वहीं 73 में से 30 सड़कें बनकर तैयार हैं। कुल 73 सड़कों में से 46 सड़कें रक्षामन्त्रालय की ओर से और शेष 27 सड़कें गृह मन्त्रालय तैयार करा रहा है। सदन में बताया गया कि इन सड़कों को 2012-13 में ही बनकर तैयार हो जाना था । लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के चलते वहां सामान पहुंचाना आसान नहीं होता। भारत और चीन के बीच सीमा क्षेत्र 3,488 किलोमीटर लंबा है। ये सीमा जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। सीमा क्षेत्र का करीब 220 किलोमीटर हिस्सा सिक्किम में आता है जहाँ पर विवाद की स्थिति है।