कोलंबो में भारत ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक फालोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 209 रन बना लिए थे । आज भारत की पहली पारी के 622 रन के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई । भआरत ने श्रीलंका को फालोऑन के लिे बुला लिया । रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए । पारी की हार से बचने के लिए श्रीलंका को अब भी 230 रन की जरूरत है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं । तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत एक – शून्य से आगे है।