एकदिवसीय क्रिकेट-श्रंखला में भारत का सूपड़ा साफ़

राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ‘राघव’

केपटाउन में, भारत के साथ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन के० एल० राहुल की टीम के निकम्मे खिलाड़ियों ने लुटिया डुबोते हुए यह मैच 4 रन से गंवाने के साथ ही श्रंखला में सूपड़ा भी साफ़ करा लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने 49 ओवर और पांच गेंद में 287 रन बनाए । भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अन्तराल पर विकेट गँवाए और अन्त में 4 रन के मामूली अन्तर से एक बार फिर पराजय का स्वाद चखा। श्रृंखला को दक्षिण अफ्रीका ने तीन-शून्य से अपने नाम करते हुए भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत की ओर से धवन व कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दिलेरी नहीं दिखा पाया। वह तो भला हो गेंदबाज दीपक चाहर का, जिन्होंने मात्र 34 गेंदों पर 54 रन कूटकर भारत को मैच में ला दिया। चाहर के आउट होने के बाद तीन खिलाड़ी मिलकर 15 गेंद में दस रन न जुटा सके। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मैच व श्रंखला के बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया। ऐस मैच मे डी कॉक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।