भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा के निर्णय और उनके खिलाफ आरोप पत्र की प्रमाणित प्रति की मांग की है। भारत ने कुलभूषण जाधव से भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधि से मुलाकात की अनुमति कीभी मांग की है।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जान्जुआ से कुलभूषण के मुकदमें के संबंध में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार श्री बम्बावाले ने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले एक साल में 13 बार कुलभूषण से सम्पर्क करने के उच्चायोग के अनुरोध को नामंजूर किया है।