ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच आज चेन्नई में खेला गया । खेल के बीच में आयी बारिश ने 50-50 खेल को 20-20 बना दिया । पहले खेलते हुए भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया । धोनी (88 गेदों में 79 रन) और पांड्या (66 गेंद और 83 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाए । निचले क्रम में भुवी ने भी नाबाद 32 (30 गेंद) रनों का योगदान किया । बारिश के कारण खेल बीच में काफी देर तक बाधित रहा । इसके बाद लक्ष्य को संशोधित कर 164 कर दिया गया और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर दिए गए । इस तरह मैच रोमांचक हो गया और एकदिवसीय में टी20 का मजा आने की उम्मीद जग गयी । लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर विभाग में बौना साबित करते हुए शानदार जीत हासिल की । भारत के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले । दोनों पेसरों बुमराह और भुवी को 1-1 विकेट और ऑलराउण्डर पेसर हार्दिक को 2 विकेट मिले वहीं स्पिनर चहल को 3 और कुलदीप को दो विकेट मिले । मैक्सवेल और फॉकनर को छोड़ कोई भी ऑस्ट्रेलियन भारतीय गेंदबाजों को आत्मविश्वास से नहीं खेल पाया । इस तरह ऑस्ट्रेलिया 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन तक ही पहुँच सका और भारत ने मैच 26 रन से अपने नाम कर 5 मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । जीत के नायक ऑलराउण्डर प्लेयर हार्दिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
Related Articles
मैत्री मैच में नागरिक इलेवन ने पुलिस इलेवन को 47 रनों से हराया
February 18, 2018
0
तीसरे एकदिवसीय मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया ने गवाँई सीरीज, भारत बना नम्बर एक
September 24, 2017
0
ऑस्ट्रेलिया निर्यात नियंत्रण व्यवस्था समूह में भारत भी शामिल
January 19, 2018
0