भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 प्रथम मैच भारत की ११ रनों से जीत हुई

— आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

भारत की ओर से बहुत ख़राब क्षेत्ररक्षण रहा :–

कोहली ने दो तथा मनीष पाण्डेय और के० एल० राहुल ने एक-एक कैच छोड़े थे। अनेक क्षेत्ररक्षकों ने बहुत ही ख़राब क्षेत्ररक्षण करते हुए, गेंद को सीमा-पार जाने से नहीं रोका था। भारतीय बल्लेबाज़ी भी लड़खड़ाती रही; गेंदबाज़ी बेहतर थी।
रोहित शर्मा और बुमराह को भारतीय दल में शामिल न करना, चयन-समिति का ग़लत निर्णय रहा।

जब रोहित शर्मा ने आइ०पी०एल० में प्रभावकारी प्रदर्शन किया था तब उन्हें दल में शामिल न करना, ‘किसी’ पूर्व-नियोजित साज़िश’ की ओर संकेत करता है। अब यजुवेन्द्र चहल को शामिल करना अपरिहार्य बन चुका है।

इस जीत में रवीन्द्र जडेजा (बल्लेबाज़ी) और यजुवेन्द्र चहल (स्थानापन्न गेंदबाज़) की महती भूमिका रही है।