भारतीय और जापानी प्रधानमन्त्री ने आतंकवाद की एक संयुक्‍त बयान में की निन्‍दा

आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की भारतीय और जापानी प्रधानमन्त्री ने एक संयुक्‍त बयान में कड़े शब्‍दों में निन्‍दा की है । प्रधानमन्त्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सभी ऐसे देशों को नसीहत देते हुए कहा कि आतंकवादियों की पनाहगाहें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं हैं । सभी देशों को उनके यहाँ आतंकी ठिकानों को नष्‍ट करना होगा तभी आतंकवाद खत्म हो सकेगा । उन्‍होंने सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए आतंकी नेटवर्क के साथ धन जुटाने वालों की पहचान कर उसे जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।