सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट-खिलाड़ियों का चयन

● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

मैने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ९ फ़रवरी से आरम्भ होनेवाले क्रिकेट-टेस्ट मैच-शृंखला के लिए अधोटंकित भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है :―

(१) रोहित शर्मा (२) के० एल० राहुल (३) पृथ्वी शॉ (४) शुभमन गिल (५) विराट कोहली (६) श्रेयस अय्यर (७) हार्दिक पण्ड्या (८) रवीन्द्र जडेजा (९) अक्षर पटेल (१०) मो० सिराज (११) जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक (१२) मो० शमी (१३) रवीन्द्र अश्विन (१४) कुलदीप यादव (१५) युजवेन्द्र चहल।

इसमे चार तेज़ गेंदबाज़ हैं और पाँच स्पिन गेंदबाज़ भी। इसमे चार हरफ़नमौला खिलाड़ी भी हैं। जसप्रीत बुमराह यदि नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह अथवा उमरान मलिक मे से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

(सर्वाधिकार सुरक्षित― आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ५ फ़रवरी, २०२३ ईसवी।)