सिंगापुर में भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय रुपे कार्ड ऐप किया लांच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे और उन्होंने वहाँ बिजनेस एंड कम्युनिटी इवेंट में पहुंच कर लोगों को संबोधित करने के साथ ही भारतीय रुपे कार्ड ऐप लॉन्च किया ।

मोदी ने कहा कि मैं भारत और सिंगापुर के संबंधों को और प्रगाढ करने यहां आया हूं । सिंगापुर भारत और आसियान देशों के बीच एक भागीदार और एक ब्रिज की तरह बन गया है । किसी भी देश के रिश्ते आर्थिक मोर्चे पर निर्धारित होते हैं । सिंगापुर आर्थिक स्तर पर कई देशों से आगे है । सिंगापुर की कामयाबी इसके बहु-सांस्कृतिक समाज में निहित है और यह गौरव का विषय है । उन्होंने आगे कहा कि भारत-सिंगापुर डिजिटल और तकनीक पर एक बड़े साझेदार के रूप में आगे बढ़ने के लिए तत्पर हैं । हम साथ मिलकर एक नई आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देंगे । आज हमारी अर्थव्यवस्था कई गुना बेहतर है और जो कि एक खुली अर्थव्यवस्था है । भारत में विदेशी निवेश हमारी सरकार आने के बाद कई गुना बढ़ा है । भारत ‘न्यू इंडिया’ की तरफ आगे बढ़ रहा है ।