जीएसटी के कारण इस बार धनतेरस पर बाजार की चमक फीकी है।जीएसटी को लेकर महंगाई रहने के कारण इस धनतेरस सभी व्यवसायों के साथ आभूषण उद्योग की चमक पिछले साल के मुकाबले कमजोर है।जीएसटी जैसे प्रमुख मुद्दों के कारण इस धनतेरस और दिवाली पर बाजार की धारणा को धक्का लगा है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में मंदी ने भी बाजार को प्रभावित किया है।
व्यापारियों के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजारों में ज्यादा मंदी है और महंगाई है जिसका असर मिट्टी के दिये बेंचने वाले से लेकर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बेंचने वालों पीकर भी पड़ा है।इसी वजह से इस बार धनतेरस और दिवाली के दौरान खरीदारों की संख्या घटी है।’ इस साल कारोबार पिछले वर्ष के बराबर या उससे कम रहने की संभावना है।