अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में स्टालों के माध्यम से दी जायेगी योजनाओं की जानकारी

अपर जिला सूचना अधिकारी/नोडन अधिकारी अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक गांधी भवन मे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी मे विभिन्न विभागों के लगभग 40 स्टाल लगाये जायेगें।

स्टाल लगाने वाले प्रमुख विभागों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि, कृषि रक्षा, समाज कल्याण, गन्ना, उद्यान, नेडा, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग, पंचायतराज, श्रम, कौशल विकास, फल संरक्षण, विद्युत विभाग, जिला पूर्ति, पुलिस, एन0आर0एल0एम0 कार्यक्रम सहित स्थानीय हस्तशिल्पियों के भी स्टाल लगाये जायेगें। इन स्टालों के माध्यम से संबन्धित विभागों द्वारा मेले मे आने वाले जनसामान्य को शासन द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू ही नही करायेगें अपितु लाभ के अवसर भी उपलब्ध करायेगें। इसके साथ ही योजनाओं से संबन्धित प्रचार साहित्य का वितरण भी निःशुल्क जनसामान्य में किया जायेगा।अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पं0दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23, 24 व 25 सितम्बर को गांधी भवन मे आयोजित होने वाले मेला एवं प्रदर्शनी में लघु एवं दीर्घ सांस्कृतिक दलों, नाटक, जादू, कठपुतली, कव्वाली सहित नौटंकी आदि विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद एवं राज्य की विशेष प्रतिभाओं द्वारा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा।