करोना महामारी से निपटने को ग्राम सभा बघौली में किया गया दवा का छिड़काव

राहुल मिश्र, बघौली, हरदोई

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिए कोविड 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम सभा बघौली में आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य मो. अयूब द्वारा बघौली कस्बे सहित मजरा भीठा, बिबोना, बघौली गांव, व कस्बे में सफाई कर्मचारी द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया । लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय भी बताए गये । मो. अयूब ने लोगो से शासन प्रशासन द्वारा तय किये गये मानको को पूरा करने व घरो से न निकलने की अपील की ।

स्थानीय निवासियों ने इस सराहनीय पहल की बहुत प्रशंसा की । क्योंकि इस मौसम में मक्खी व मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर पहुँच गया था, जिससे मच्छर जनित रोग से लोगों को काफी समस्या हो रही थी । अब दवा के छिड़काव के बाद इसके खत्म होने के आसार है ।