डीएम, एसएसपी ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण

बदायूँ: डीएम, एसएसपी ने राजकीय मेडिकल काॅलेज स्थित कोरोना वार्ड एल-2 का निरीक्षण किया। यहाँ गंभीर मरीजों के लिए 4 वेन्टीलेटर्स की व्यवस्था है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मानव सेवा ही एक चिकित्सक के लिए सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए मन लगाकर मरीजों की सेवा करें, किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनके खान-पान का विशेष ख्याल रखें, अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कतई कोशिश न करें।

शनिवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने राजकीय मेडीकल काॅलेज स्थित शैक्षिणिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने पाया कि एक माह बीत जाने के बाद भी कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माण कार्य नाम मात्र प्रारंभ कराया गया है। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्य में रूचि न लेने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ शासन को लिखने के निर्देश दिए हैं। लेबर उपलब्ध कराने वाली गाजियाबाद की अनिल कुमार एंड कम्पनी के ठेकेदार को चेतावनी दी उनके द्वारा कार्य बहुत ही धीमी गति से कराया जा रहा है, जो बहुत ही निंदा का विषय है। 58 मजदूरों द्वारा कराए जा निर्माण कार्य से डीएम असंतुष्ट नज़र आए। इसके अलावा कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा तहसील भवन बिसौली एवं जिला अस्पताल में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने राजकीय निर्माण निगम एवं पैकफेड द्वारा कार्य में लापरवाही करने पर दोनों कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।