अधिशासी अधिकारी ने किया अस्थाई गोशाला का निरीक्षण

कछौना (हरदोई)। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में नगर प्रशासन द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का मंगलवार को अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के समुचित देखभाल के लिए केयरटेकर और नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार सुबह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची नगर पंचायत कछौना-पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने गोशाला में गोवंशों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने गौशाला के केयर टेकर को साफ-सफाई, पेयजल एवम गौवंशो को समय से चारा भूसा दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। अधिशासी अधिकारी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत गोवंशों के तेज धूप से बचाव हेतु समुचित इंतजाम करने के विशेष निर्देश भी दिए। इस अवसर पर लिपिक जे बी सिंह, सफाई नायक संतोष सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।