अमरोहा में हसनपुर की ओर से आ रही 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से थाना गजरौला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी गजरौला नीरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं । पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद बदमाशों ने खुद को वाहन चोर बताते हुए चोरी की दस मोटरसाइकिलों के जखीरे की जगह भी बता दी । क्षेत्र के गाँव मोहम्मदाबाद के जंगल में बने मकान से पुलिस ने दस मोटर साइकिल बरामद कर ली हैं । कुल मिलाकर पुलिस को बदमाशों से 12 मोटर साइकिल बरामद हुई, जिनमें दो उनके पास ही थीं । पकड़े गए वाहन चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं । इन सभी पर पूर्व में चोरी और लूट जैसी वारदातों के मुकदमें दर्ज हैं और यह जेल भी जा चुके हैं । यह सभी वाहन चोरी कर पड़ोस के जनपद में बेंच दिया करते थे । पकड़े गए बदमाशों में कुंअरपाल और रोमेश उर्फ भालू थाना हसनपुर के और रामू उर्फ रामसिंह के साथ सुभाष उर्फ सुक्खन थाना क्षेत्र गजरौला के रहने वाले हैं । वाहन चोरों के इस गैंग का लीडर कुंवरपाल है । वाहन चोर गैंग पर्दाफाश करने वाली टीम पुलिस अधीक्षक अमरोहा सन्तोष कुमार मिश्र के निर्देश पर बनायी गयी थी जिसमें क्षेत्राधिकारी धनौरा के अलावा स्वाट टीम भीशामिल थी ।