सण्डीला इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह का हुआ स्थानान्तरण

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


  • सण्डीला इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह का हुआ स्थानान्तरण,
  •  बेनीगंज कोतवाली का मिला प्रभार,
  • विधायक सण्डीला राजकुमार अग्रवाल राजिया ने कोतवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कुछ दिन पूर्व किया था अनशन,
  • सण्डीला में नये इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होने तक एस.एस.आई. “ब्रज किशोर सिंह” रहेंगे प्रभारी कोतवाल ।
              लाख उठा पटक के बाद सण्डीला कोतवाल शैलेन्द्र सिंह का तबादला हो ही गया।उनको कोतवाली बेनीगंज का प्रभार दिया गया है जबकि अभी तक सण्डीला में किसी की तैनाती नही की गई है।
      बतादें की सण्डीला विधान सभा के भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल राजिया ने कोतवाल सण्डीला पर धन उगाही व अकारण लोगों को प्रताड़ित करने आदि गंभीर आरोप लगाकर कोतवाली के भीतर 26 घंटे तक अपने समर्थकों  के साथ धरना दिया था।हालांकि विधायक को समझाने के लिए विधायक व सांसद भी पहुंचे थे लेकिन उन्होंने हटाने के बाद हटने को कहा था।
       आखिरकार एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कोतवाल को हटवाने का भरोसा दिलाकर धरना तो समाप्त करा दिया था लेकिन अभी तक कोतवाल हटाये नही गए थे।आखिर रविवार को अचानक सण्डीला इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह का स्थानान्तरण बेनीगंज हो गया और वहां उन्हें कोतवाली का प्रभार मिला।हालांकि सण्डीला में नये इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होने तक एसएसआई ब्रज किशोर सिंह चार्ज पर रहेंगे।कोतवाल के हटने के बाद विधायक समर्थकों ने खुशी जताई है।