दारोगा ने महिला को किया बेइज्ज़त

कौशाम्बी : मंझनपुर कोतवाली में क्षेत्र नारा चौकी में तैनात उपनिरीक्षक ने महिला को बेइज्जत किया है। मामले का ऑडियो वायरल हो रहा है और उपनिरीक्षक के इस कारनामे पर फिर एक बार पुलिस की किरकिरी हो रही है।

सरकार महिलाओं के लिए तरह-तरह के संसाधन और योजनाएं लागू करके उनका आत्मसम्मान बढ़ाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश सरकार का सोचना है कि किसी भी गांव में महिला के साथ अन्याय अत्याचार ना हो और सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने की सरकार ने पूरी व्यवस्था की है ।

लेकिन मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नारा चौकी में तैनात एक उपनिरीक्षक ने गुंडई और दबंगई के बल पर एक कंपनी का एजेंट बनकर एक महिला को अपमानित किया है।

पीड़ित महिला को दरोगा ने उसके मोबाइल पर फोन करके भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कंपनी के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया है। उपनिरीक्षक की गुंडई से पीड़ित महिला अधिकारियों से न्याय मांग रही है।

कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट