सघन पल्स पोलियो अभियान रैली 16 सितम्बर को

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी ने बताया कि 17 सितम्बर को होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सघन पल्स पोलियो महारैली का आयोजन किया गया है। रैली 16 सितम्बर को प्रातः 09 बजे गांधी भवन से प्रारम्भ होगी। रैली में  जूनियर स्तर तक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रैली को मा0सांसद अंशुल वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।