अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग का खुलासा, जिले की कासिमपुर व अरवल पुलिस को मिली सफलता

कासिमपुर मे दो लग्जरी वाहनों के साथ तीन बाइकें बरामद दो वाहन चोर गिरफ्तार, अरवल पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा चोरी की आठ बाइकें की बरामद 

        हरदोई– कासिमपुर व अरवल पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग  का खुलासा करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की दो लग्जरी कारों के साथ ग्यारह मोटरसाइकिल बरामद की है। कासिमपुर मे दो लग्जरी वाहनों के साथ तीन बाइकें बरामद दो वाहन चोर गिरफ्तार किये गए है जबकि अरवल पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा चोरी की आठ बाइकें बरामद की है।
         मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता कासिमपुर पुलिस को तब लगी जब एसओ अमित सिंह भदौरिया गौसगंज सण्डीला मार्ग पर गौसापुर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच गौसगंज की तरफ से एक बाइक सवार तेजी से आता दिखा जिसको रोक कर उसकी बाइक के कागज देखे गए तो कागज न दिखा सका और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बाइक चोरी की है।उसने अपना नाम रोहित सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बहादुरनगर सांडी बताया।उसके बताने पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की व उसके साथी फिरोज पुत्र सिराज निवासी हल्दोनी मोड़ नसीम कालोनी थाना इकोटेक तृतीय गाजियाबाद नोयडा को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक हाँडा सिटी व आल्टो कार बरामद की गई।
            वही थाना अरवल पुलिस द्वारा भी मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकों को बरामद किया गया।प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बृजदेव पुत्र घुराई निवासी जिगनी के खेत से मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र उर्फ ढर्रा पुत्र रमाकांत व रामकिशोर पुत्र विश्राम निवासी अमरौली जैतपुर अरवल के साथ चंचल पुत्र लल्लन सिंह निवासी मंसूरपुर अरवल को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई। इस संबंध में थाना अरवल में सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।सभी को जेल भेजा गया है।