हरदोई के सहायक चकबंदी ऑफिस टड़ियावां में नशे में धुत अधिकारी मेज पर सोता मिला । ग्रामीणों ने ऐसे अधिकारी का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। फजीहत के बाद अधिकारी मामले को दबाने में लगे है। लखीमपुर से स्थानांतरित होकर नायब तहसीलदार के पद आए अधिकारी के कारनामे का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की प्रशासनिक सख्ती का भी भांडा फूट गया है । दरअसल यहां ट्रांसफर पर आने के तीसरे दिन यह अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे और टेबल पर गिर गए। जब यह नजारा वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया और उनका विडीओ वायरल कर दिया। ग्रामीण चकबंदी कार्यालय में चकबंदी विभाग से संबंधित काम को लेकर पहुंच रहे लोगों को उनके द्वारा कार्य न किए जाने से काफी दिक्कतें भी आ रही हैं ।
Related Articles
शिक्षकों को स्कूल ले जा रहा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा
October 10, 2017
0
ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
October 20, 2018
0
एलपीजी गैस भरा टैंकर पलटा लेकिन बड़ा हादसा टला
March 29, 2018
0