चिकित्सालय के भवन की जांच हेतु जांच समिति गठित

              मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर नयागांव में 100 शैय्या चिकित्सालय के भवन का निर्माण उत्तर प्रदश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस भवन के अधोमानक निर्माण के संबन्ध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में 07 जनवरी को इस संबन्ध में विस्तृत रूप से समाचार प्रकाशित हुआ है।
            इस संबन्ध में कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर नयागांव में बने 100  शैया चिकित्सालय के भवन की तकनीकी जांच विकास खण्ड अहिरोरी के अन्तर्गत आने वाले निर्माण कार्यों की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी है। इस समिति में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड प्रथम तथा अवर अभियंता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड सदस्य होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच समिति द्वारा भवन का स्थलीय निरीक्षण एवं अभिलेखों का परीक्षण करके सुस्पष्ट एवं तथ्यपरक जांच आख्या तीन दिवस में प्रस्तुत की जायेगी। भवन निर्माण की अधोमानक गुणवत्ता हेतु उत्तरदायित्व का निर्धारण भी जांच आख्या में किया जायेगा।