राज चौहान (हरदोई)
हरदोई- पुलिस अधीक्षक की दो गाड़ियों का चालान कटा । सीट बेल्ट न लगाने पर काटा गया चालान । वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए- शहरी क्षेत्र में 170 वाहनों का चालान व 29800 रुपये शमन शुल्क,
ग्रामीण क्षेत्र में 121 वाहनों का चालान व 20800 रुपये शमन शुल्क वसूला गया । कुल 291 वाहनों का चालान व कुल 50600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। ये अभियान पुलिस अधीक्षक हरदोई विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर पूरे जनपद में चला।