भा०ज०पा० प्रत्याशी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की हवा निकाली

(राजनीतिक सूत्र : मुक्त मीडिया, इलाहाबाद)


फूलपुर- फूलपुर (इलाहाबाद) संसदीय क्षेत्र में होनेवाले लोकसभा के उपचुनाव के लिए नामांकित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह ने नरेन्द्र मोदी के नारा : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की हवा निकाल दी है।
उस प्रत्याशी ने अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की है। पहली पत्नी ऋतु सिंह और उनके पिता ने भा०ज०पा०-प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। ऋतु सिंह के अनुसार लोकेन्द्र पर दहेज-प्रताड़ना, मारपीट करना, बेटी के साथ पत्नी को घर से बाहर करना, पहली पत्नी से सम्बन्ध-विच्छेद किये बिना दूसरी शादी करने का मुक़द्दमा न्यायालय में चल रहा है।
ऐसे में, प्रश्न उठता है, इतने गम्भीर आरोपों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के सम्बन्धित अधिकारियों/नेताओं ने कौशलेन्द्र सिंह को पार्टी की ओर से टिकिट कैसे दे दिया है?