भाजपा नेता की फेसबुक पोस्ट शेयर से मचा बवाल

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की इस्तीफे की मांग, दर्ज कराएंगे धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा

राज चौहान (हरदोई)- 


भाजपा जिलामंत्री के द्धारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पंहुचाने वाली पोस्ट करने से बवाल मचा है और कई सामाजिक संगठनों ने जिलामंत्री के इस्तीफे की मांग की भारतीय जनता पार्टी से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला मंत्री सिद्ध प्रताप मौर्या ने हिन्दू धर्म के अनुयायिओं व क्षत्रिय समाज को ठेंस पंहुचाने वाली एक पोस्ट को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया। जिलामंत्री द्धार धार्मिक भावनाओं को ठेंस पंहुचाने बाली पोस्ट को शेयर करने के बाद उनका बड़े स्तर पर विरोध भी शुरू हो गया है। भाजपा जिलामंत्री के द्धारा क्षत्रिय समाज को अपमानित करने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट को शेयर करने से गुस्साए अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा के राष्ट्रीय सचिव राजवर्धन सिंह राजू ने उक्त भाजपा नेता को पद से हटाने की मांग भाजपा के जिला नेतृत्व से की है। के उक्त नेता को इस हरकत पर सबक सिखाने की बात कही है। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री सिंह ने कहा है कि भारतीय जनतापार्टी हरदोई के जिलामंत्री बसपा छोड़कर भाजपा में आये हैं और उन्होंने एक ऐसी पोस्ट सोशल साइट्स फेसबुक पर शेयर की है जिसमे हिन्दू धर्म को हिंसक और बलात्कारी बताया गया है। भाजपा के जिला मंत्री सिद्ध प्रताप मौर्या ने इसे अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किया है जिसे लेकर हिन्दू धर्म के अनुयायियों व क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष है व्याप्त है। श्री सिंहः ने कहा कि क्षत्रिय समाज का अपमान करने व धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले भाजपा जिलामंत्री के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही कराने की मांग करेंगे। भाजपा जिलामंत्री के द्धारा हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने व क्षत्रिय समाज का अपमान करने के मामले में भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्धारा कड़ा रुख अख्तियार किये जाने के बाद भाजपा जिलामंत्री सिद्ध प्रताप मौर्या ने राजवर्धन सिंह से लिखित मांफी मांग ली है लेकिन उन्होंने उनके इस घिनौने कृत्य के लिए उन्हें माफ करने से साफ इंकार कर दिया है।