देश के जन के मन में बसे श्री राम अब ज्यादा दिन टाट के नीचे नहीं रहेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मन्त्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं और रामलीला हमारी आस्था का मंचन । इसके विशेष आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के पूरे इंतजाम होंगे। श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा के महाविद्या मैदान में भव्य रामलीला भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया । भाजपा की ओर से स्पष्ट सन्देश दिया जा रहा है कि राजनीति अपनी जगह है और आस्था अपनी जगह । अब इस देश या प्रदेश में धर्म के तुष्टीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं होगा । सिर्फ एक धर्म के वोटबैंक के लिए प्रदेश अपने गौरवशाली इतिहास और बहुसंख्यक के हितों का अपमान नहीं करेगा । जनता के मन में विश्वास बनने लगा है कि देश के जन के मन में बसे श्री राम अब ज्यादा दिन टाट के नीचे नहीं रहेंगे ।