बालश्रम कानून का अधिकारी कर रहे तिरस्कार

  • भद्र समाज में ही ज्यादा उड़ती हैं बालश्रम कानून की धज्जियां,
  • बालश्रम कानून की अनदेखी को लेकर विवादों में आये एडीएम,
  • बेहटागोकुल थाने में आयोजित समाधान दिवस में दस साल के बच्चे से चाय बंटवाने की तस्वीर हुई वायरल,
  • अधिकारियों के सामने बच्चा बांटता रहा चाय लेकिन एडीएम सहित बेशर्मों ने नहीं दिया ध्यान
  • जिले में ज्वाईनिंग के दौरान निजी कार पर नीली बत्ती व हूटर लगाकर आने के बाद आये थे चर्चा में ये अधिकारी महोदय।