जन जागरूक रैली निकालकर संचारी रोग से बचने का दिया सन्देश

रामू बाजपेयी

पाली (हरदोई)- हरदोई जिले के पाली कस्वे में स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानचार्य विजेता आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
विद्यालय के बच्चों ने अपने अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारों के माध्यम से जनता को जागरूक करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विजेता आर्या ने कहा कि
समाज में फैली गंदगी को दूर करने के साथ साथ हमें पहले अपने शरीर को स्वच्छ रखना होगा ।जब हम सुरक्षा स्वच्छता की सोंच को हर क्षण व हर पल अपने अंदर रखेंगे तभी हम दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर सकेंगे।
इस संदेश को जन जन तक पहुंचाना ,जागरूक करना, गलियों सड़कों व नालियों में फ़ैली गंदगी को दूर कर साफ़ सुथरा रखने के लिये प्रेरित करना ही रैली का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता प्रशांत त्रिपाठी ने छात्रों को स्वच्छ रहने के अचूक उपाय बताते हुए इसके लाभ को विस्तारपूर्वक समझाया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारियों ने भाग लेकर यह संकल्प लिया कि हम समाज में फ़ैली गंदगी को मिटाकर तथा संचारी रोग को भगाकर ही दम लेंगे।