जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जन सहयोग केंद्र का विधायक द्वारा हुआ उद्घाटन, शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नंबर भी किया गया जारी

कछौना (हरदोई): लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर कछौना बालामऊ में स्थित जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के निकट बालामऊ विधानसभा के क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने जन सहयोग केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा अब आप की जन समस्याओं के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। आप की कोई भी समस्या है, तो उसको शासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जन सहयोग केंद्र द्वारा निस्तारित किया जायेगा। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक टोल फ्री नंबर 8401400400 जारी किया है। जब आप इस पर कॉल करेंगे तो उधर से निर्देश के बाद एक बीप बजेगी। जिस पर शिकायतकर्ता को अपनी विधानसभा का नंबर 160 डायल करना पड़ेगा। इसके पश्चात विधायक की आवाज में एक ऑडियो सुनाई देगा, फिर इसके पश्चात एक बीप की आवाज सुनाई देगी। तब आप अपनी समस्या दर्ज करवा सकेंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद आपको विधायक की ऑडियो कॉल आयेगी फिर जन सहयोग केंद्र पर उपस्थित भाजपा विधायक जन सहयोग केंद्र के संयोजक का फोन आयेगा। जिसके पश्चात आपकी शिकायत के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी, तत्पश्चात आपकी समस्या का निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को कॉल करके या पत्र लिखकर समाधान कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व जिला महामंत्री डॉक्टर सुशील गुप्ता, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री राम शंकर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष रमकुमार सिंह, मंडल महामंत्री अनूप दीक्षित, नवीन पटेल, जिला कार्य समिति के सदस्य लालता सिंह, सभी सेक्टर संयोजक व मंडल के पदाधिकारी व मण्डल के पूर्व पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित है।


रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता