अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुँचे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिंजो आबे ने गुजरात यात्रा की शुरूआत खुली जीप में बैठकर की । दोनों करिश्माई नेताओं ने यात्रा की शुरुआत करीब आठ किलोमीटर लंबे एक भव्य रोड शो के साथ की । दौरे में जापानी प्रधानमन्त्री की पत्नी अकी आबे भी उनके साथ मौजूद रहीं । अकी आबे भारतीय रंग में रसराबोर नजर आयीं । उन्होंने यात्रा के दौरान भारतीय परिधान पहन रखे थे । शिंजो एबी के स्वागत में यह रोड शो करीब आधे घंटे तक चला । हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ नेशिंजो एबी का अभिवादन किया । नीले रंग की सदरी और क्रीम कलर का कुर्ता और पाजामा जापानी प्रधानमन्त्री ने रखा था । देशी प्रधान मन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी और विदेशी प्रधान मन्त्री दोस्त शिंजो एबी का यह गुजरात दौरा आने वाले समय में तकनीक और भारत की बढ़ती ताकत के लिए जाना जाएगा । भारत में बुलेट ट्रेन की आमद इसी दौरे के बाद मूर्त रूप लेना शुरू करेगी ।
Related Articles
Navratri greetings to everyone : PM
October 7, 2021
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम घोषित, कुछ नाम छोड़कर पुराने चेहरों पर फिर लगी मुहर
May 31, 2019
0
सवायजपुर में पुल बनवाने का आश्वासन दे गए उपमुख्यमन्त्री
September 10, 2017
0