दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्वक सम्मपन्न हो गया है । चुनाव के नतीजे कल यानी रविवार को आने की उम्मीद है । विजेताओं के नाम की औपचारिक घोषणा 11 सितंबर को होगी । चुनाव में मत प्रतशत लगभग 59 रहा है । दो चरणों में मतदान सम्पन्न कराया गया । पहला चरण सुबह 9:30am से दोपहर 1:00 pm तक रहा और दूसरे चरण के वोट2:30pm से 5:00pm तक डाले गए । जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 में से 4,639 वोटर्स ने वोट डाला । इस प्रकार पत प्रतिशत 58.69 रहा । छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर सात दावेदार चुनावी मैदान में रहे ।अभी तक अध्यक्ष का पद एसएफआई के गठबंधन से आइसा के पास है । चुनाव में नजीब अहमद की गुमशुदगी के साथ ही गौरी लंकेश हत्या काण्ड छाया रहा । लिंगभेद, ट्रिपल तलाक, प्लेसमेण्ट, हॉस्टल समस्याओं के साथ ही साथ उग्र भीड़ द्वारा की गयी हत्याएं, रैगिंग और सीट कट के मुद्दे चुनाव को प्रभावित करते रहे । छात्रों से बातचीत के आधार पर इस बार जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बन सकता है । हालांकि गोरक्षकों द्वारा की गयी हत्याएं, गौरी लंकेश मर्डर और मुसलमान छात्रों के प्रति एबीवीपी संगठन का कथित दुराग्रही रवैया उस पर भारी पड़ सकता है ।
Related Articles
एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी घोषित
December 4, 2018
0
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई गाँधी जयंती
October 2, 2019
0
प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए एबीवीपी का जत्था हुआ रवाना
January 4, 2020
0