
झारखंड सरकार ने सभी अवैध बूचडखानों को 72 घंटे में बंद करने का फैसला किया है। प्रधान गृह सचिव एस के जी राहते ने सभी जिला उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, नगर निगमों और स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने इलाके के सभी अवैध बूचडखानों को 72 घंटे में बंद कराएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह निर्णय जनस्वास्थ्य के हित में रखते हुए लिया गया है।