जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि राज्य की वर्तमान परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही लोगों की मदद कर सकते हैं। प्रदेश के बारे में प्रधानमंत्री मोदी का कोई भी निर्णय पूरे राष्ट्र को स्वीकार्य होगा। आज श्री नरेन्द्र मोदी जी ही जम्मू कश्मीर की समस्या का कोई समाधान ढूंढ सकते हैं और कोई नहीं । उनके पास इस मुल्क का प्रभावी मैण्डेट है। वो जो फैसला करेंगे, जैसा करेंगे, मुल्क उसको सपोर्ट करेगा।
आज सवेरे जम्मू में एक नवनिर्मित फ्लाई-ओवर लोगों को समर्पित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर घाटी जल्दी ही मौजूदा संकट से उबर जाएगी। इस बीच, केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा है कि वह राज्य में पाकिस्तानी और सऊदी अरब के चैनलों के अनधिकृत प्रसारण को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाये। सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव से बात की और जल्द से जल्द अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।