भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने आज कार्यभार संभाल लिया है । आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । उप – राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह और अनेक गण्यमान्य लोग शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे । प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा का कार्यकाल लगभग 13 महीने का होगा । न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने आज न्यायमूर्ति जे एस. खेहर का स्थान लिया है । न्यायमूर्ति जे एस. खेहर कल सेवानिवृत्त हो गए हैं । न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को वकालत के साथ ही साथ उच्च न्यायालयों में काम करने का लम्बा अनुभव है । उच्च न्यायालय पटना और दिल्ली में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं । उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति मिश्रा 2011 में न्यायाधीश बने थे । न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को सुधारवादी और तेज तर्रार न्यायाधिकारी माना जाता है ।
Related Articles
युवाओं ने की हाथरस रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
October 1, 2020
0
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के खिलाफ महाभियोग का नोटिस खारिज
April 24, 2018
0
मुख्य न्यायाधीशों के 18वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 60 देशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की
November 10, 2017
0