ब्लाक कछौना में कोरोना ने दी दस्तक, 2 युवकों में हुई कोरोना की पुष्टि

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई) : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी से गांव शहर तथा कस्बों में संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ गया है। अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे जिले के ब्लाक कछौना क्षेत्र में भी कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है।

शनिवार को आयी जिले के 9 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जारी सूची में ब्लाक कछौना की ग्राम पंचायत खजोहना के 2 युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्लॉक के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए कोतवाली कछौना क्षेत्र के खजोहना निवासी युवक रईश (23) पुत्र मगरे व फुरकान (20) पुत्र नफीश बीते दिनों 31 मई को अपने दो अन्य साथियों गुड्डू पुत्र बुद्धा और सलीश पुत्र अनीस के साथ निजी वाहन द्वारा महाराष्ट्र से घर आए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक किसलय बाजपेई ने बताया कि चारों युवक 1 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह महाराष्ट्र से सीधा घर न जाकर सीएचसी आये है । जहाँ से चारों युवकों को जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वारंटीन हेतु भेजा गया। प्राथमिक जांच के दौरान युवकों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं नजर आ रहे थे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 4 जून को इनका सैंपल लेकर भेजा गया। जिसके बाद 6 जून को आई जाँच रिपोर्ट में रईश व फुरकान कोरोना पॉजिटिव पाए गये। अन्य दो युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज के उपाय गए दोनों युवकों को आइसोलेशन और इलाज के लिये कोविड अस्पताल मलिहामऊ भेजा गया है।

वहीं उपजिलाधिकारी संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने युवकों के महाराष्ट्र से सीधा घर आने के चलते गांव को सील किये जाने के बाबत पूछे जाने पर बताया कि उन्हें चारों युवकों के महाराष्ट्र से सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचने और उसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए जाने की जानकारी मिली है। घर में ठहरे जाने की पुष्टि नहीं हुई है एतिहात के तौर पर युवकों के परिवार वालों का स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण कराया जाएगा।