गणपति विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का हुआ समापन

कछौना (हरदोई) – कस्बा कछौना में सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का सोमवार को गणपति विसर्जन के साथ ही समापन हुआ l विसर्जन से पूर्व नगर में झांकियों व गाजे-बाजे के साथ गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई l महोत्सव मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गौसगंज मार्ग पर स्थित शारदा नहर पर समाप्त हुई l

श्री सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति द्वारा नगर कछौना में 13 सितंबर से चल रहे पांच दिवसीय सप्तम भव्य श्री गणेश महोत्सव का सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हुआ l पुरानी बाजार कछौना स्थित महोत्सव मैदान में सोमवार सुबह विघ्नहर्ता श्री गणेश की महाआरती उसके बाद यज्ञ हवन के उपरांत ऊंट, झांकियों व गाजे-बाजे के साथ नगर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को रथ में सजाकर शोभायात्रा निकाली गई l जो नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से होते हुए रेलवेगंज स्थित दुर्गा मंदिर तक और वहीं से वापस होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुए गौसगंज मार्ग स्थित शारदा नहर के लिए रवाना हुई l इस शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ति मोरया का उदघोष करते तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर गाजे-बाजे पर थिरकते नजर आए l शोभायात्रा में राजस्थानी ऊंट, विभिन्न प्रकार के बैंड-बाजे, झांकियां और डीजे की धुन पर नाचते मदमस्त युवा आकर्षण का केंद्र रहे l शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा l गौसगंज मार्ग पर नगर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शारदा नहर पर विधिवत आरती के बाद गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा का जेसीबी की सहयता से विसर्जन किया गया l इसी क्रम में नगर के कुछ भक्तों ने भी अपने घर में स्थापित मंगल कर्ता गणपति बप्पा की मूर्तियों का शारदा नहर मे विसर्जन किया l मूर्ति विसर्जन के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं और आयोजक समिति के सदस्यों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना का उदघोष करते हुए नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई दी l