कछौना(हरदोई): प्राथमिक विद्यालय बनियनखेड़ा में नौनिहाल बच्चे ग्राम प्रधान पति शैलेन्द्र कुमार के हाथों ड्रेस पाकर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
बुधवार को विकास खण्ड कछौना के प्राथमिक विद्यालय बनियनखेड़ा में प्रधान पति के हाथों बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया। इस स्कूल में 69 बच्चे पंजीकृत हैं। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चा शिक्षा ग्रहण करे। इसके तहत बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं जैसे मिड डे मील, ड्रेस वितरण, बैग, जूता-मोजा आदि निःशुल्क उपलब्ध कराने की योजना संचालित है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे तथा शिक्षा ग्रहण करके देश के अच्छे नागरिक बन सकें। इससे देश का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, एनपीआरसी मनोज सिंह, प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह, अध्यापक सीमा देवी, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष जान मोहम्मद, अभिभावक अखिलेश कुमार, शिवशरण गुप्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता