
धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर इलाकाई पुलिस ने गरीबों की झोपडी तक पहुंच कर त्यौहार की मिठाई सहित बर्तन व पटाखे गिफ्ट किये। खाकी के हाँथ से त्यौहार की यह सौगात पाकर जरूरत मंदो के चेहरों पर रौनक नजर आयी। वहीं पुलिस अंकल के हाँथ से पटाखे व फुलझड़ी पाकर बच्चो की ख़ुशी देखते ही बनी।
इलाके के ग्राम कलौली पहुंचे एस ओ कछौना ब्रजेश सिंह ने यहाँ गाँव के निर्धन परिवार टीकाराम के घर पहुंच कर मिठाई का डिब्बा व एक स्टील बर्तन देते हुए दीपावली एवं धनतेरस पर्व की बधाई दी। दीपोत्सव पर्व से पहले टीकाराम के टकटकी लगाए बच्चों के हांथो में फुलझड़ी व मोमबत्ती के पैकेट देते हुए पुलिस अंकल ने जब दुलार दिखया तो पूरे परिवार ने खाकी को जमकर दुआएं दी। गाँव के आखिरी छोर पर एक फूस की झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे टीकाराम ने बताया कि उसके पास चंद बिस्वा ही जमीन है। इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान रामशंकर सिंह ने आवास दिलाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह कलौली की वृद्ध महिला सुंदारा देवी के यहाँ पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने पर्व की मिठाई भेंट की तो सुंदारा की बूढ़ी आँखों में कृतज्ञता के भाव झलकते नजर आये। पति की मौत के बाद दो जवान बेंटो की बीमारी व तंगहाली में हुयी मौत ने इस परिवार को झकझोर दिया। अब एक बेटे व पोतियों में सोनी व शंकुतला का मजदूरी से जीवन यापन हो रहा है। इस मौके पर पुलिस की सौगात पाकर पूरे परिवार के चेहरों पर कृतज्ञता के भाव नजर आये। इसी तरह गाँव के छबीले व गोधन सहित राजरानी के यहाँ पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने मिठाई व धनतेरस का एक बर्तन सहित बच्चों को फुलझड़ी व मोमबत्ती गिफ्ट देकर उनकी दुआएं बटोरीं।