कानपुर अपडेट : विकास दुबे गैंग के बदमाश दयाशंकर अग्निहोत्री ने गिरफ़्तारी के बाद किए कई खुलासे

अवनीश मिश्रा

  • पुलिस पर हुई फायरिंग और पुलिस वालों की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ।
  • थाना कल्यानपुर क्षेत्र में 5/7/2020 सुबह ४:४० पर पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर और अतांकी विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पैर में लगी गोली।
  • विकास दुबे गैंग के सदस्य दयाशंकर अग्निहोत्री ने गिरफ्तारी के बाद किए साजिश के कई खुलासे ।
  • जिसमें उसने ये भी बताया कि दबिश के पहले विकास दुबे के पास थाने से फोन करके उसको सचेत कर दिया गया था ।
  • पुलिस पर हमला कर भागने की साजिश पहले ही बना ली गई थी ।
  • दयाशंकर से मिली जानकारी में यह भी पता चला की विकास बंदूक लेकर कर रहा था फायरिंग, जो बंदूक दयाशंकर के नाम थी ।
  • विकास ने साजिश के तहत अपने घर में अपने कई गुर्गों को पहले से जमा कर रखा था ।
  • सभी के पास अवैध हथियार थे जिनसे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई ।
  • दयाशंकर ने बताया कि गांव के पास एक बगिया में होती थी गैंग की बैठक, फोन करके बुलाया था विकास ने बदमाशों को ।
  • कानपुर पुलिस ने विकास दुबे पर लगी ईनाम की राशि 50 हजार से बढ़ा कर एक लाख कर दी ।
  • अन्य १८ आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया है ।