दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी उपस्थिति मे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने श्री केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए थे। उनको कैश लेते हुए मैंने अपनी आँखों से देखा है। चाहे सीबीआई में, एंटीकरेप्शन ब्यूरो में किसी भी एजेन्सी के सामने खड़े होकर मैं यह सबको बताऊंगा । सत्येन्द्र जैन के जितने भी रिकॉर्ड हैं, अब वो जनता के सामने लाने बहुत जरूरी हैं । सत्येन्द्र जैन को भ्रष्टाचार से बचाने की कोशिश और खुद कैश लेने कीआखिर केजरीवाल को क्या जरूरत आ पड़ी। भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि श्री केजरीवाल को अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक तथा कानूनी अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि श्री केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों से उन्हें निराशा हुई है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि श्री केजरीवाल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप निराधार है और इनका जवाब नहीं दिया जा सकता। पूरी दिल्ली में लोग पानी को लेकर परेशान थे और ये बात मैंने उन्हें कल बताई थी और उसके बाद उनको कहा था कि अब मुख्यमंत्री जी मंत्रिमंडल में फेरबदल कर रहे हैं। आज जिस तरह के बेबुनियाद आरोप उन्होंने लगाये वो तो बात जवाब देने लायक भी नहीं है।