हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत को आज एक साल पूरा हो गया । आतंकवादी बुरहान वानी की मौत समाज के लिए किसी इनायत से कम नहीं और सुरक्षा बलों के लिए भी किसी ईनाम से कम नहीं है । देश के आन्तरिक शत्रु अलगाववादियों ने आज आतंकी की मौत के एक साल पूरा होने पर बुरहान के गृह नगर त्राल के लिए “त्राल चलो” का आह्वान किया था । दक्षिण कश्मीर के अधिकांश इलाकों में इसे विफल करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है । कश्मीर के त्राल और शोपियां शहरों के साथ ही कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में कर्फ्यू लगा है । इस के साथ दक्षिण कश्मीर के अन्य इलाकों में भी पाबंदियां लगा दी गयी हैं । बुरहान के गृह नगर त्राल को जाने वाले सभी रास्तों सभी को सील कर दिया गया है । पूरे शहर के साथ इसके आस पास के गांवों में किसी अनहोनी को टालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है । अलगाववादी अपने ठण्डे पड़े चूल्हे में बुरहान की मौत को ताजाकर राजनैतिक रोटियाँ सेंकने की फिराक में हैं ।