नरेला स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में जनसंचार विभाग द्वारा
मिडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनसंचार
विभाग के दूसरे व तीसरे वर्ष छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के
निदेशक डॉ. के. बी अस्थाना तथा जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. गोपाल ठाकुर
और उपासना खुराना उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में छः टीमों ने भाग लिया।
प्रत्येक टीम में चार प्रतिभागी थे। सभी टीमों से एक-एक कर प्रश्न पूछे
गए जिसमे सबसे पहले बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए जिसके बाद दो टीम
प्रतियोगिता से बाहर हो गयी इसके बाद दूसरा राउंड खेला गया और अंत में
ऑडियो विसुअल राउंड खेला गया जिसमे आखिर में बची दोनों टीमों के बीच कड़ी
टक्कर रही। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी अस्थाना ने सभी
टीमों के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और कहा की इस तरह की
प्रतियोगिताए छात्रों को उनके भविष्य के लिए तैयार करती है । इस टैक्स के
कारण लोगो को रोज़गार के अवसर मिल रहे है। वही जनसंचार विभाग के प्रमुख
डॉ. गोपाल ठाकुर ने बच्चो कि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों
ने बहुत अच्छे से प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता का मकसद सभी छात्रों
को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना था। प्रतियोगिता में आकाश सेठी, देव
मल्होत्रा, जतिन वर्मा व युदित कुमार की टीम विजयी रही । संस्थान के
निदेशक डॉ. के. बी अस्थाना ने विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर
उन्हें बधाई दी ।